टीम इंस्टेंटखबर
उत्तराखंड में हेट स्पीच मामले में दीपक त्यागी उर्फ़ यति नरसिम्हानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शनिवार को ही उनकी गिरफ्तारी हुई थी और आज कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

हरिद्वार में हुई धर्म संसद में एक विशेष समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया गया था. उसके बाद से ही कार्रवाई की मांग हो रही थी और अब नरसिम्हानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. हालाँकि बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ़्तारी महिलाओं के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग को लेकर हुई है.

बता दें कि नरसिम्हानंद से पहले वसीम रिजवी उर्फ़ जीतेंद्र त्यागी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस गिरफ्तारी के दौरान यति नरसिम्हानंद वहां मौजूद थे. उन्होंने उस समय पुलिस एक्शन की निंदा की थी और कहा था कि जीतेंद्र त्यागी उनके भरोसे हिंदू बने हैं. तब यति नरसिम्हानंद ने यहां तक कह दिया था कि वसीम रिजवी को छोड़ उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए.

नरसिम्हानंद के विवादित बयान की बात करें तो उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे. उन्होंने बोला था कि गांधी नामक गंदगी के कारण जिसने स्वामी कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी की है, मां काली और महादेव उनका विनाश करेंगे. उन्होंने कालीचरण के बयान के साथ पूर्ण सहमति भी जाहिर कर दी थी.