अदनान
पहलवान दीपक पूनिया के विदेशी कोच मोराड गेड्रोव टोक्यो ओलम्पिक में अपने चेले की बरदाश्त नहीं कर सके और अपना सारा गुस्सा उन्होंने मैच रेफरी पर निकाल दिया, पुनिया के कोच ने मैच के बाद रेफरी के कमरे में जाकर उनपर हमला कर दिया। कोच मोराड गेड्रोव की इस हरकत ने भारत का सिर शर्म से झुका दिया है, उन्हें उनकी इस शर्मनाक हरकत के लिए सजा भी मिली है, उनकी मान्यता रद्द कर दी है और खेल गाँव छोड़ने को कह दिया गया है.

बता दें कि पूनिया गुरुवार को कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन ने अंतिम 10 सेकेंड में उन्हें पटखनी देकर कांस्य अपने नाम किया।

मैच के बाद मोराड गेड्रोव रैफरी के कमरे में पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद विश्व कुश्ती निकाय (FILA) की ओर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) को इसके बारे में जानकारी दी गई।

IOC की ओर से अनुशासनात्मक सुनवाई की गई, जिसमें भारतीय कुश्ती महासंघ को भी बुलाया गया। भारतीय कुश्ती महासंघ ने इसके लिए माफी मांगी है। FILA को भारतीय ओलंपिक महासंघ ने बताया कि रूस के मोराड गेड्रोव को टोक्यो ओलंपिक से टर्मिनेट कर दिया गया है। हालांकि FILA ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।