ओडिशा में शुक्रवार रात हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है, मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, 650 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. घायलों को बहानागा, सोर और बालासोर के नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत के बाद स्थिति का जायजा लिया. रेल मंत्री ने मुआवजे का भी ऐलान किया है। रेल मंत्री ने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-यूपी) शुक्रवार शाम बालासोर जिले के बहनागा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुक्रवार को ट्रेन शालीमार से चेन्नई जा रही थी। इसी बीच शाम करीब 7:05 बजे बहंगा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी में सवार हो गया।

इसके बाद बेंगलुरु से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई। खड़गपुर डीआरएम के मुताबिक पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, इसके बाद बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस टकरा गई. इस हादसे में दोनों ट्रेनों के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.