लखनऊ: कोरोना संक्रमण से उत्तर में मौतों का सिलसिला तेज़ हो रहा है, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 163 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार होकर 10159 हो गया। वहीँ प्रदेश में 29754 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

सबसे ज़्यादा मौतें कानपूर में
इस अवधि में सबसे ज्यादा 28 मौतें कानपुर नगर में हुई। इसके अलावा लखनऊ में 19, प्रयागराज में 13, गौतम बुद्ध नगर में आठ, वाराणसी तथा झांसी में सात-सात, इटावा तथा चंदौली में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई।

29754 नए मरीज़
बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 29754 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 5014 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 2175, कानपुर नगर में 1740, वाराणसी में 1637, मेरठ में 1287, गाजीपुर में 940 और बरेली में 913 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अब तक 38666846 नमूनों की जांच
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में इस वक्त 223544 मरीजों का इलाज किया जा रहा है राज्य में अब तक 909405 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 675702 पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 200137 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 38666846 नमूनों की जांच की जा चुकी है।