उत्तर प्रदेश

लॉकडाउन में सब्ज़ी बेचने की सजा में मिली मौत, पुलिस ने की थी बेरहमी से पिटाई

बवाल बढ़ा तो तीन पुलिस कर्मियों को कर दिया ससपेंड

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लॉकडाउन के दौरान एक सब्जी बेचने वाले पर पुलिस का कहर इस कदर बरपा कि उसकी मौत हो गयी. घटना से गुस्साए परिजनों व स्थानीय लोगों ने हरदाई मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद मामले की सूचना से उच्चाधिकारियों के हाथ पांव फूल गए.

भीड़ हुई बेकाबू
मामला इतना बढ़ गया कि भीड़ को काबू में करने के आनन-फानन में कई थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. हालांकि उच्चाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही भी कर दी.

लॉकडाउन में सब्जी बेचने का आरोप
जानकारी के मुताबिक उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कस्बे के मोहल्ला भटपुरी का रहने वाला फैसल (18) पुत्र इस्लाम ठेले पर सब्जी लेकर फेरी लगाता था. शनिवार को पुलिस ने कोरोना लॉकडाउन में सब्जी बेचने के आरोप में उससे पूछताछ करनी चाही तो वह भाग गया.

थाने में मारपीट के बाद बिगड़ी हालत
आरोप है कि पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा और पीटते हुए कोतवाली ले गयी. वहां भी उससे मारपीट की गयी. पुलिस की पिटाई के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ गयी. यह देख उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया तो डाॅक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

भाग खड़े हुए पोलिसवाले
सूचना मिलते ही परिजनों के साथ भारी संख्या में लोगों की भीड़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गयी. लोगों को देख पुलिस वाले वहां से गायब हो गए. घटना से आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने हरदोई मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को मिली तो उनके भी कान खड़े हो गए. आनन-फानन में कई थानों की पुलिस फोर्स वहां तैनात कर दी गयी.

दोषियों के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज करने की मांग
परिजन आरोपित सिपाही के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिये जाने और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी बांगरमऊ , सीओ बांगरमऊ, सीओ सफीपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.

थाना बांगरमऊ में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए शनिवार को एक व्यक्ति पुलिस थाने लाया गया जिसकी पुलिस थाने में आकर तबीयत खराब हुई और उसको तत्काल सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत हो गई. इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज किया गया है. इसमें दो आरक्षी और एक होमगार्ड नामजद किया गया है. इनको तीनों को निलंबित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.–एएसपी उन्नाव

Share
Tags: delhi

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024