पुणे:
वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने इतिहास रच दिया है। वह अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

डी कॉक से पहले यह खास उपलब्धि पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस के नाम दर्ज था। उन्होंने अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप के सीजन में खेलते हुए 485 रन बनाए थे। हालांकि, डी कॉक ने अब उनको पीछे छोड़ दिया है। खबर लिखे जाने तक विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज के बल्ले से 486* रन निकले चुके हैं। फिलहाल वह मैदान में जमे हुए हैं और रन का आंकड़ा बढ़ सकता है।

वर्ल्ड कप के एक सीजन में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज:
486* – क्विंटन डी कॉक – सात पारी – 2023
485 – जैक्स कैलिस – नौ पारी – 2007
482 – एबी डिविलियर्स – सात पारी – 2015
443 – ग्रीम स्मिथ – 10 पारी – 2007
410 – पीटर कर्स्टन – आठ पारी – 1992

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में क्विंटन डी कॉक का बल्ला जमकर चल रहा है। वह अपनी टीम के लिए 88 गेंद में 88.63 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले हैं। डी कॉक अपने 21वें शतक से 22 रन दूर हैं।

पुणे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने शानदार शुरुआत की है। टीम के लिए मौजूदा समय में क्विंटन डी कॉक और रासी वैन डेर डुसेन क्रीज पर मौजूद हैं। स्कोर 32.1 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 172 रन है। आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी कैप्टन टेम्बा बावुमा (24) हैं।