लखनऊ

मथुरा में बेटी के साथ गैंगरेप योगी राज की बदहाल कानून व्यवस्था का असली चेहरा: आराधना मिश्रा मोना

लखनऊ|
कांग्रेस विधानमंडल दल नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने मथुरा के कोसींकलां में दरोगा परीक्षा देकर वापस आ रही बेटी के साथ गैंगरेप की घटना पर भाजपा की योगी अदित्य नाथ सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।

प्रदेश की भाजपा सरकार की कानून ब्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ ने कहा कि प्रदेश में दिन पर दिन अपराध बढ़ते चले जा रहे हैं, बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में कोई दिन नहीं जाता जब महिलाओं के साथ घटनाएं न घटित हो रही हों।

मथुरा के कोसींकलां में दरोगा की परीक्षा देकर वापस आ रही बेटी के साथ बलात्कार की घटना सरकार के मुंह पर काला धब्बा है, यह घटना दिखाती है कि प्रदेश में दिन में भी चलना सुरक्षित नहीं रहा।

एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ रात 12 बजे सुरक्षा का वादा कर रहे थे, प्रदेश को नंबर वन बताकर झूठा प्रोपोगेंडा फैलाते रहे, गृहमंत्री अमित शाह दूरबीन लेकर अपराध ढूंढ रहे हैं,लेकिन जिम्मेदार पद पर बैठकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को प्रदेश अपराध का जंगलराज और महिलाओं पर अत्यचार दिखाई नही देता, गृहमंत्री जी दूरबीन नहीं अपने विभाग के आंकड़ों पर नजर डाल लीजिये, भाजपा सरकार की अकर्मण्यता के चलते महिला अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर 1 बन गया, कोई दिन नहीं जाता जब महिलाओं के साथ बलात्कार ना होता हो घटनाएं न होती हों।

कारण स्पष्ट है कि सरकार की नीयत ही महिला विरोधी है, प्रदेश में महिलाओं के साथ हुई जघन्य घटनाओं में प्रत्येक बार सरकार पीड़ित के खड़ी होने के बजाय बलात्कारियों और अपराधियों के खड़ी होकर बचाते नजर आयी आज उसी का परिणाम है।

मथुरा के कोसीकलां में प्रदेश की बेटी भाजपा संरक्षित दरिंदों का शिकार बन गयी क्या दोष था? उस बेटी का जो दरोगा की परीक्षा देकर आत्मनिर्भर बनना चाहती थी, प्रदेश के जंगलराज के कारण उस बेटी के साथ गैंगरेप की हृदय विदारक घटना ,क्या ये प्रदेश सरकार की कानून ब्यवस्था और मुख्यमंत्री की असफलता नही है।

उत्तर प्रदेश में अपराधियों को संरक्षण का परिणाम है एनसीआरबी के आंकड़ों में स्पष्ट है की पूरे देश में महिला अपराध में प्रदेढ़ नंबर 1 बन गया, चाहे वह 2018 के 59445 महिला अपराध के आंकड़े हों उसमें भी नंबर 1, 2019 के 59853 घटनाओं के साथ नंबर 1,और 2020 के 49385 घटनाओं के साथ प्रदेश देश मे नंबर 1 बन गया जिसमें 46 प्रतिशत अपराध 2021 में और बढ़ गया, क्या यह आंकड़े मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को दिखाई नही देते।

उन्नाव का कुलदीप सेंगर कांड हो, या शाहजहांपुर का चिन्मयानंद कांड और हाथरस में गैंगरेप पीड़िता को रात 2ः30 बजे पेट्रोल डालकर जला देना, सभी में सरकार बलात्कारियों के साथ खड़ी नजर आयी, कानपुर के शेल्टर होम की घटना कोई भूला नही है जहां नाबालिग बच्चियों का कोरोना जांच में गर्भवती मिलीं।

एक तरफ भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है दूसरी तरफ पंचायत चुनाव में दिन में महिला की साड़ी खींची जाती है और अपराधियों पर कोई कार्यवाही नही होती, महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं दर्शाती हैं कि भाजपा को अपराध नियंत्रण में कोई रुचि नही है,बल्कि भाजपा सरकार हर बार प्रदेश की पीड़ित बेटी के साथ खड़े होने के बजाय बलात्कारियों और अपराधियों के साथ खड़ी होकर उन्हें बचाती है, दिन पर दिन प्रदेश में जंगलराज बढ़ता चला जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री जी झूठा प्रचार कर प्रदेश को नंबर वन बना रहे सच्चाई तो यह है किन नंबर वन प्रदेश तो बन गया है बलात्कार में, नंबर वन प्रदेश बन गया है अपराध में, और नंबर वन प्रदेश बन गया है महिलाओं के ऊपर अत्याचार में, जिस तरह का व्यवहार भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ हुआ है यही नारी शक्ति 2022 में दुर्गा बनकर भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर अत्याचार का संहार करेगी।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024