नई दिल्लीः कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। इस घातक वायरस की वजह से पूरी दुनिया प्रभावित है। इस बीच भारत में कोरोना के मरीज 79 लाख से पार हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 45,149 नए मामले सामने आए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।

6,53,717 सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 480 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 79,09,960 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 6,53,717 सक्रिय मामले हैं और 71,37,229 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 1,19,014 मरीजों की मौत हो चुकी है।

10,34,62,778 नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 25 अक्टूबर तक कुल 10,34,62,778 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 9,39,309 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशालाओं के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त सहायता मिली है।