टीम इंस्टेंटखबर
आतंकी संगठन दाइश की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शनिवार और रविवार को किये गए विस्फोटों में तालेबान के कम से कम 35 सदस्य या तो मारे गए या फिर घायल हो गए।

तालेबान के एक प्रवक्ता बेलाल करीमी ने रविवार को बताया था कि जलालाबाद में तालेबान के वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया गया था।

शनिवार को अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत के जलालाबाद नगर में तीन विस्फोट हुए थे जिनमे कम से कम 2 लोग मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इन धमाकों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए थे।

उल्लेचखनीय है कि जबसे तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर अपना नियंत्रण स्थापित किया है उसके बाद से दाइश ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल सहित इस देश के कई क्षेत्रों में धमाके किये हैं। दाइश ने कुछ समय पहले काबुल हवाई अड्डे पर हमला किया था जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे।