बिजनेस ब्यूरो
भारत की प्रमुख आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने अपने मशहूर ब्रांड हाजमोला का विस्तार करते हुए नया फ्लेवर “लिमकोला” लॉन्च किया है। नया डाबर हाजमोला लिमकोला एक पाचन टैबलेट है जिसमें नींबू के अनूठे मिश्रण के साथ हाजमोला का चटपटा चटकारा शामिल हैं।

इस नए फ्लेवर के लॉन्च की घोषणा करते हुए, डाबर इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग हेड-ओटीसी हेल्थकेयर अजय सिंह परिहार ने कहा हमारे व्यापक शोध से पता चला है कि भारतीय उपभोक्ता चटपटे पंच के साथ नींबू का स्वाद पसंद करते हैं। भारत में नींबू के स्वाद वाले प्रोडक्ट बहुत पसंद किये जाते हैं, फिर वह चाहे कोल्ड ड्रिंक, शिकंजी ही या फिर अब लिमकोला हाजमोला।

श्री अजय सिंह ने कहा कि यह इनोवेशन हमारे उपभोक्ताओं को उनका पसंदीदा हाजमोला लेमन के चटकारे के साथ उपलब्ध कराने का प्रयास है। हाजमोला लिमकोला हजमोला के पाचन लाभों से समझौता किए बिना नींबू का ताजा स्वाद प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि उपभोक्ता नए हाजमोला लिमकोला को अपने पसंदीदा भोजन के बाद के पाचक के रूप में पसंद करेंगे।

उन्होंने बताया कि हाजमोला लिमकोला दो कंज्यूमर पैक्स एक रूपये. सैशे और 120 टेबलेट की बोतल में उपलब्ध होगा। हाजमोला लिमकोला ब्रांड एम्बेसडर सिने स्टार अजय देवगन होंगे।

भारतीय बाजार में पाचक गोलियों के बाज़ार में का 50 प्रतिशत से भी ज़्यादा का हिस्सा है, हाजमोला के पहले से ही 6 फ्लेवर रेगुलर, पुदीना, चटकोला, अनारदाना, इमली और चटपटी हींग मौजूद हैं जो काफी पसंद किये जाते हैं. हाजमोला की लोकप्रियता का इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि भारत में रोज़ाना लगभग ढाई करोड़ टेबलेट की खपत होती है.