टीम इंस्टेंटखबर
यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 विश्वकप का आज दूसरा दिन था, कल बांग्लादेश की स्कॉटलैंड के हाथो हार चर्चा का विषय थी और आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर का कारनामा चर्चा का विषय बना जिन्होंने नीदरलैंडस के खिलाफ चार गेंदों पर चार विकेट हासिल कर टी-20 विश्व कप में इतिहास रच दिया।

नीदरलैंड के खिलाफ पारी के 10वें ओवर में आयरिश बॉलर कर्टिस कैम्फर का तूफान उठा जिसमें नीदरलैंड की आधी से ज्यादा टीम उड़ गई।

10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कर्टिस कैम्फर ने एकरमैन को नील रॉक के हाथों कैच कराकर नीदरलैंड को चौथा झटका दिया, अगली दो गेंद पर टेन डुएस्चे (0) और स्कॉट एडवर्डस (0) को एलबीडब्ल्यू कर हैट्रिक पूरी की। एडवर्डस के विकेट के साथ ही कर्टिस कैम्फर टी20 विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गये हैं। कर्टिस कैम्फर से पहले यह कारनामा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम था जिन्होंने 2007 के पहले टी20 विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शाकिब अल हसन, मशरफे मोर्तजा और आलोक कपाली का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की थी।

कैम्फर यहीं पर नहीं रुके, अगली गेंद पर वैन डर मीव को बोल्ड कर लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट पूरे कर लिये। इसके साथ ही कर्टिस कैम्फर अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 19वें खिलाड़ी बन गये हैं।