दिल्ली:
लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से धुल गया। आईपीएल 2023 के 45वें मैच में दोनों टीमें आमने-सामने थीं, लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और इसे रद्द कर दिया गया. लखनऊ के पास यह मैच जीतकर शीर्ष पर आने का मौका था, लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया.

हालांकि लखनऊ और चेन्नई दोनों को 1-1 अंक मिले। इससे दोनों को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। लखनऊ तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गया है। उसके 10 मैचों में 11 अंक हैं। वहीं, चेन्नई भी 11 अंकों के साथ चौथे से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। लखनऊ का नेट रन रेट चेन्नई से काफी बेहतर है।

हालांकि इस मैच के रद्द होने से राजस्थान रॉयल्स को बड़ा नुकसान हुआ है। राजस्थान इस मैच से पहले 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थी, लेकिन अब सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गई है। अगर मैच पूरा हो भी जाता तो उसे नुकसान होता, लेकिन उस वक्त एक जगह नुकसान होता। मैच की बात करें तो बारिश के कारण टॉस भी देरी से हुआ, लेकिन इसके बाद मैच बिना किसी रुकावट के 19.2 ओवर तक चला।

लखनऊ पहले बल्लेबाजी करने उतरा। लखनऊ की तरफ से आयुष बडोनी फिफ्टी लगाकर क्रीज पर खड़े थे। बडोनी ने 5 विकेट गिरकर सातवें नंबर पर एंट्री की और निकोलस पूरन के साथ मिलकर टीम को संभाला। इसके बाद युवा बल्लेबाज ने महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लखनऊ के 7 विकेट गिर चुके थे और बडोनी क्रीज पर थे. आखिरी ओवर की दो गेंदें फेंकी जा चुकी थीं, लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई और लंबे इंतजार के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया गया। इस मैच में लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे थे, जो गोल्डन डक पर आउट हुए।