टीम इंस्टेंटखबर
गुड़गांव में आज एकबार फिर उस समय माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई जब एक निजी संपत्ति पर शांतिपूर्वक तौर पर अदा की जा रही जुमा की नमाज़ की नमाज़ के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने जयश्रीराम के नारे लगाए।

बताया जा रहा है इस उग्र भीड़ में कथित तौर पर बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल थे. इस भीड़ ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. इससे इलाके में तनाव व्‍याप्‍त हो गया. यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब सेक्‍टर 47 में भी इसी तरह की घटना हुई थी जब सरकारी जमीन पर खुले में अदा की जा रही नमाज को रोकने या अंदर करने की मांग की गई थी.

शुक्रवार की इस घटना के सामने आए विजुअल में मुस्लिम समुदाय के लोगों की नमाज की तैयारी के दौरान बड़ी संख्‍या में पुलिस (इसमें रैपिड एक्‍शन फोर्स के सदस्‍य भी शामिल हैं) को देखा जा सकता है. वीडियो में दर्जनों पुलिस कर्मियों को पीले रंग के बैरिकेड के पीछे खड़ा देखा जा सकता है. ये विरोध कर रही भीड़ को रोक रहे हैं जो ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रही है.

नमाज का विरोध करने वालों में स्‍थानीय वकील कुलभूषण भारद्वाज भी थे, जिन्‍हें पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए देखा जा सकता है. बीजेपी के पूर्व नेता भारद्वाज ने उस जामिया मिलिया शूटर का प्रतिनिधित्‍व किया था जिसे गुड़गांव पुलिस ने सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.