हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की एसयूवी क्रेटा ने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर पांच लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने कहा है कि क्रेटा इस साल लगातार तीन माह मई, जून और जुलाई में बेस्ट सेलिंग SUV रही है. Hyundai Creta का नया वेरिएंट इस साल मार्च में बाजार में उतारा गया.

HMIL के निदेशक (बिक्री, मार्केटिंग व सर्विस) तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा है, वर्ष 2015 में पहली बार लॉन्च होने के बाद से ही क्रेटा भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय मॉडल रही है. क्रेटा के पांच लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लेने के साथ ही इस मॉडल ने एसयूवी उद्योग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. एसयूवी श्रेणी में एक बार फिर उसने अपने नेतृत्व को स्थापित किया है.

गर्ग ने कहा कि कंपनी हर श्रेणी में बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड प्रॉडक्ट्स उतारकर अपने पोटफोलियो को लगातार मजबूत बना रही है. कंपनी के यूटिलिटी व्हीकल श्रेणी में चार उत्पाद नई क्रेटा, वेन्यू, टकसन और कोना इलेक्ट्रिक हैं. अप्रैल से जुलाई के दौरान इनकी बिक्री 34,212 यूनिट की रही है.