जैक क्रॉली के दमदार नाबाद शतक और जोस बटलर की अविजित अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट खोकर 332 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय क्रॉली 171 और जोस बटलर 87 रन बनाकर नाबाद थे।

ये दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 205 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं और इनकी दमदार पारियों की मदद से ही इंग्लैंड की टीम एक समय 127 रन पर 4 विकेट गंवाने के बावजूद जोरदार वापसी करते हुए मजबूत स्थिति में पहुंच गई।

इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 200 प्लस रन की साझेदारी करते हुए नया कमाल किया। ये साउथम्पटन में टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

साथ ही ये 2010 के बाद से इंग्लैंड के लिए इस विकेट की पहली 200 प्लस रन की साझेदारी है। तब पाकिस्तान के खिलाफ ही ट्रेंट ब्रिज में इयोन मोर्गन और पॉल कॉलिंगवुड ने पांचवें विकेट के लिए 219 रन जोड़े थे।

22 वर्षीय क्रॉली ने अपना आठवां टेस्ट मैच खेलते हुए 171 गेंदों में 11 चौकों की मदद से अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। वह 269 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 171 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके पास दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ने का मौका होगा।

दूसरे छोर से जोस बटलर ने क्रॉली का पूरा साथ निभाया और अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा। बटलर 148 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसका पहला विकेट रोरी बर्न्स (6) महज 12 के स्कोर पर गिरा गया। जैक क्रॉली और डोमिनिक सिब्ली ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़ते हुए स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन सिब्ली 22 रन बनाकर यासिर शाह का शिकार बन गए।

कप्तान जो रूट (29) और ओली पोप (3) के फ्लॉप होने से इंग्लैंड के 4 विकेट महज 127 रन पर गिर गए थे। इसके बाद क्रॉली और बटलर ने 200 प्लस रन की अविजित साझेदारी से इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया।

पाकिस्तान के लिए पहले दिन यासिर शाह ने 2 और शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिए।