टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10665 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 11.88 फीसदी हो गई है। 23,307 एक्टिव मरीज हैं। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में 5481 केस की पुष्टि हुई थी।

दिल्ली में अब तक 1474366 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1425938 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 25121 मरीजों की अब तक मौत हुई है।

आज सुबह ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि ये साफ है कि देश के लिये कोरोना की ये अगली लहर जरूर है लेकिन दिल्ली के लिये हम इसे पांचवीं लहर मानते हैं। उन्होंने कहा कोरोना पूरे देश में फेल रहा है, लेकिन माइल्ड है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सतर्कता बरतें, होम आइसोलेशन में रहें और घबराएं नहीं। जैन ने बताया कि देश में तीसरी और दिल्ली में 5 वीं लहर आ चुकी है।