टीम इंस्टेंटखबर
देश में लगातार छठे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चालीस हज़ार से ऊपर बने हुए हैं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 43374 नए मामले आए हैं और 527 लोगों की मौत हो गई.

नए आंकड़ों मुताबिक, नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3.27 करोड़ हो गई है, जिसमें करीब 3.19 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 97.51 फीसदी है. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,76,324 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.15 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के कारण देश में अब तक 4,38,210 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कुल केस का 1.34 फीसदी है. नए मामलों में संक्रमण दर 3.02 फीसदी दर्ज की गई. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 2.41 फीसदी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, रविवार को देश भर में 14,19,990 सैंपल की जांच की गई. देश में महामारी की शुरुआत के बाद अब तक 52 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है.