नई दिल्ली: देश में पहली बार एक दिन में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हज़ार के पार पहुँच चुकी है और इसी के साथ कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में भारत ईरान को पीछे छोड़ 10वें नंबर पर पहुंच गया है। अब यह आंकड़ा बढ़कर 1,38,536 हो गया है जबकि 4,024 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 76,811 एक्टिव मामले हैं जबकि 57,692 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 7,111 नए मामले सामने आए हैं जबकि 156 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है। 73,560 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 54,440 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3041 नए केस सामने आए जबकि कुल 58 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50,231 तक पहुंच गई और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1635 हो गया है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 508 पॉजिटिव मामलें सामनें आये हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार पार कर गई है। आंकड़ा बढ़कर 13418 हो गया है। इस महामारी से अब तक 261 लोगों ने दम तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में 30 मरीजों की जान चली गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हॉटस्पॉट बने। राजधानी में कंटेनमेंट जोंस की कुल संख्या 87 हो गई है। दिल्ली में सीआरपीएफ में 9 और जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही अब तक सीआरपीएफ में 359 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस के 21 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब तक 345 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, 5 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इसके अलावा 230 कोरोना मरीजों का इलाज हो चुका है तो वहीं 110 अभी एक्टिव केस हैं।

दिल्ली के अस्पतालों में आइसोलेशन बेड्स की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने नया आदेश जारी किया है। इसके तहत 50 या 50 से अधिक बेड वाले प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम 20 फीसदी बेड कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व रखें। दिल्ली के 117 नर्सिंग होम और प्राइवेट अस्पतालों पर यह आदेश लागू होगा।

गुजरात में 394 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 29 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 14063 लोग करोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैंष वहीं, अब तक राज्य में 858 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में 765 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16277 तक पहुंच चुका है। 8 नई मौतों के साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण 111 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं,833 लोगों को आज डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही 8324 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।