टीम इंस्टेंटखबर
UP TET का पेपर आउट होने और उसके बाद परीक्षा रद्द होने के बाद योगी सरकार एकबार फिर सवालों के घेरे में आ गयी. विपक्ष भाजपा सरकार पर लगातार हमले बोल रहा है.

कांग्रेस महासचिव और यूपी इंचार्ज प्रियंका गाँधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान है.

प्रियंका गाँधी ने अपने ट्वीट में कहा कि “भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया। हर बार पेपर आउट होने पर @myogiadityanath जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है।

वहीँ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया इंचार्ज नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकार वार्ता में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने पेपर लीक और प्रयागराज की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सरकार ने अपने किये गये वादों को पूरा नहीं किया। प्रदेश में बेरोजगार युवक और युक्तियों की संख्या बड़े पैमाने पर हैं, योगी जब सत्ता में आए थे तब उन्होंने 70 लाख रोजगार का वादा किया था लेकिन इतनी बार भ्रष्टाचरण के तहत इतनी बार पेपर लीक किया की अब शिक्षा में नही बल्कि पेपर लीक में प्रदेश को नंबर 1 बना दिया।