टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 7695 केस सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 25,974 हो गई है. इस दौरान संक्रमण की वजह से 4 लोगों की मौत भी हुई है.

नए मामलों में 1149 गौतम बुद्ध नगर और 1115 लखनऊ से हैं. इन दोनों ही जिलों में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. यह लगातार तीसरा दिन है जब गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ में 1 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. वहीं, गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715 और वाराणसी में 437 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नाइट कर्फ्यू रात 10:00 से सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा. वहीं, शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही चल सकेंगी. इस दौरान पूरे प्रदेश में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर संचालित होगा.

उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 2 लाख 22,428 सैंपल की टेस्टिंग की गई थी, जिसमें 7695 नए संक्रमित सामने आए हैं. बढ़ते संक्रमण ग्राफ के बीच राहत की बात यह है कि कोरोना के मरीजों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आ रही है. लोग होम आइसोलेशन में ही इलाज करवाकर ठीक हो रहे हैं.

नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब पाजिटिविटी रेट 1.84 फीसदी हो गया है. रिकवरी रेट घटकर 97.20 फीसदी हो गया है.