टीम इंस्टेंटखबर
भारत में कोरोनावायरस की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 13,154 नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को देश में कोरोना के 9,195 नए मामले सामने आए थे.

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 268 रही है. इस तरह अभी तक कोरोना से 4,80,860 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 961 हो गए हैं.

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में है, जहां पर 252 केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली है, जहां पर अभी तक 263 लोग ओमीक्रॉन से संक्रमित हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक 961 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं. इस नए वेरिएंट से 320 मरीज रिकवर भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.