एजाजुल हसन
नवाबों के शहर और उत्तर देश की राजधानी लखनऊ का कोरोना संक्रमण से बुरा हाल है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जितने मामले सामने आ रहे हैं उनमें लगभग एक चौथाई केस लखनऊ में सामने आ रहे हैं. आज फिर यहाँ पांच हज़ार से ज़्यादा नए केस दर्ज हुए वहीँ मौतों की संख्या 26 दर्ज हुई है.

covid19india.org के अनुसार पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 5177 नए मरीज़ सामने आये जबकि 26 लोगों को अपनी जान गंवाने पड़ी. शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,27,295 हो चुकी है वहीँ मृतकों की संख्या 1,410 पहुँच चुकी है, हालाँकि शहर के शमशानों और कब्रिस्तानों में जितनी लाशें पहुंच रही हैं वह इन आंकड़ों को झुठला रही हैं.

आंकड़ों के अनुसार लखनऊ उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों की संख्या इस समय 35650 है वहीं अबतक 90020 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार शहर में अबतक साढ़े चार लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाईं जा चुकी है.