ब्राहमणीपुरा का 250 मीटर एरिया हाॅट स्पाट घोषित, संक्रमितो का आकड़ा हुआ 80


रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: नगर क्षेत्र के मोहल्ला ब्राहमणीपुरा मेे दिल्ली से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद नगरवासियो मे हड़कम्प मच गया। वहीं श्री सिद्धनाथ मन्दिर से 250 मीटर के एरिये को हाॅटस्पाट जोन घोषित कर दिया गया। इसके अतिरिक्त दो दिनो के अन्दर 4 प्रवासी नागरिको की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिले मेें कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 80 तक पहुंच गई है।

नगर क्षेत्र के चौक घंटाघर व सिद्धनाथ मन्दिर के पड़ोस मे निवासरत दिलीप सोनी का 23 वर्षीय पुत्र अमन सोनी विगत 25 मई को दिल्ली के करोलबाग से लौटा था और चिकित्सा विभाग द्वारा युवक के दो दिन पूर्व जांच हेतु भेजे गये सैम्पल की रिपोर्ट आज पाजिटिव आने के बाद समूचे इलाके में हड़कम्प मच गया। क्षेत्रीय दुकानदार व लोग क्षेत्र को हाॅटस्पाट एरिया घोषित किये जाने की आशंका को लेकर चिंतित दिखाई देने लगे।

इस बीच सीएमओ डा0 सुरेश सिंह ने बताया कि नगर की घनी आबादी के मोहल्ले ब्राहमणीपुरा को हाॅट स्पाट घोषित कर नये मानक के अनुरूप 250 मीटर का एरिया सील किये जाने की तैयारी की जा रही है। नगर क्षेत्र के नये हाॅटस्पाट इलाके में नगर का सुप्रसिद्ध श्री सिद्धनाथ मन्दिर भी आ गया है। इसके अतिरिक्त दो दिनो के अन्दर 3 अन्य प्रवासी मजदूरो के संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितो का आकड़ा 80 तक पहुंच गया। वही राहत वाली बात यह है कि 53 मरीज़ों के स्वस्थ होने के बाद सक्रिय केस मात्र 27 रह गये है।

उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व नगर क्षेत्र के हनुमानपुरी कालोनी में दिल्ली से लौटी एक महिला के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद क्षेत्र को 21 दिनो के लिये हाॅट स्पाॅट जोन घोषित कर सभी प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगा दिया गया था। नगर क्षेत्र मे एक बार फिर कोरोना की दस्तक से लोगो मे दहशत का माहौल है।