देश

भारत में कोरोना की भयावहता बढ़ी, 54 हज़ार से ज़्यादा मिले नए केस

16 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अबतक 35786 मौतें

तौक़ीर सिद्दीक़ी

भारत में कोरोना संक्रमण ने अब खौफनाक रूप धारण कर लिया है और इसकी भयावहता बढ़ती ही जा रही है| हर रोज़ नए रिकॉर्ड बन रहे हैं | आज तो भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 54 हज़ार को पार कर गयी| इसके साथ ही इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 35786 पर पहुँच गया | बुद्धवार को भी भारत में 52 हज़ार से ज़्यादा नए मरीज़ों की पुष्टि हुई थी| इसके अलावा आज महाराष्ट्र ने भी आज नया कीर्तिमान बनाया, यहाँ आज कोरोना के 11 हज़ार से भी मामले दर्ज किये गए वहीँ आंध्र प्रदेश आज लगातार दूसरे 10 हज़ार से ज़्यादा covid केसों की पुष्टि हुई|

covid19india.org के अनुसार भारत में आज 54750 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई, इस तरह अब कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 1639350 हो गयी है | वहीँ मृतकों की संख्या 35786 हो गयी है, आज 783 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है|

Maharastra: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए केसों का नया रिकॉर्ड बना| राज्य में 11147 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 411798 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 266 लोगों की जान भी इस खतरनाक वायरस की वजह से हो गई. इसके साथ ही यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14729 हो गया है.

Tamil Nadu: तमिलनाडु में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में आज भी 5864 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 239978 गई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 100 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 3841 हो गया।

New Delhi: नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1093 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 134403 हो गया. पिछले 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3936 हो गई है.

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में आज दूसरे दिन भी कोरोना के दस हज़ार से ज़्यादा नए केस मिले, महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश ऐसा दूसरा राज्य है जहाँ एक दिन में इतने केस मिल रहे हैं| आंध्र प्रदेश में कोरोना मरीज़ों की कुल संख्या अब 130557 हो गयी है| आज हुई 68 मौतों के बाद मृतकों की संख्या 1281 पहुँच गयी है |

Karnataka: कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6128 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से 83 लोग की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 118632 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से 2230 लोग की मौत हुई है.

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में आज कोविड-19 के 3705 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीज़ों की संख्या अब 81039 पर पहुंच गई है। इस महामारी की चपेट में आकर राज्य के 1587 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में आज 57 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है|

Gujrat: गुजरात में आज 1169 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60285 हो गई। वहीं 22 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी। राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2414 हो गया है।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024