नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं । सरकार के तमाम दावों के बावजूद भारत में अब कोरोना मरीजों की संख्या 52 हजार के पार पहुंच गई है जबकि 1700 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है। अगर देश में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ़्तार यही रही तो भारत जल्द ही कोरोना प्रभावित पहले दस देशों में शामिल हो जायेगा| वैसे अभी भारत 13 वीं पायदान पर है| covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक 52,559 मामले सामने आए हैं। अब तक 15,257 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 35,513 एक्टिव मामले हैं। वहीँ बात अगर 24 घंटे की करें तो आंकड़ा एक बार फिर तीन हज़ार को पार कर गया है | मरने वालों की संख्या अब तक 1,785 हो चुकी है|

महाराष्ट्र के बाद गुजरात और मध्यप्रदेश में भी कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 6,625 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि बुधवार को 380 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में एक दिन में 28 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 396 हो गई है। इससे इतर मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

एमपी में एक दिन में कोरोना के 89 मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं राजस्थान में 159 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,318 हो गई है जबकि अब तक 185 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,317 हो चुका है। जबकि अब तक 93 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है।

तमिलनाडु में भी कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के 771 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4.829 हो गई है। जबकि राज्य में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को दो लोगों की मौत इस वायरस से हुई। राज्य में अभी कोरोना के 3278 एक्टिव मामले हैं।

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को कोरोना के 112 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 144 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी कोलकाता और हावड़ा से आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों की संख्या 754 हो गई है जबकि हावड़ा में 289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए केंद्र ने भी चिन्ता जताई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इस बाबत पत्र लिखकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सूबे में ठीक से लॉकडाउन को लागू नहीं किया जा रहा है।

बिहार में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में अब तक कोरोना के 542 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि केरल में 503, ओडिशा में 185, झारखंड में 127, छतीसगढ़ में 59, उत्तराखंड में 61, असम में 46, हरियाणा में 594 और कर्नाटक में 693 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।