Instantख़बर ब्यूरो

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, मौतों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुँच चूका है| प्रदेश में आज 6,786 नए केस दर्ज किये गए । यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड से 67 लोगों की मौत हुई| प्रदेश में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 67,955 हो गयी है ।

अब तक 2,33,527 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है वहीँ अब तक 4,349 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है। प्रदेश में अबतक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,05,831 हो गयी है| आज 6,085 लोगों को covid अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया|

वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने डोर-टू-डोर सर्वे कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमें लगाई जाएं। कोविड-19 के नियंत्रण में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए उन्होंने ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्याें में और तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।