नयी दिल्ली: देश में कोरोना मामलों में पिछले कुछ दिनों से आयी तेजी पर विराम लगा है तथा इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले कम हुए हैं और इसकी दर पौने पांच प्रतिशत के करीब नीचे आ गयी है।

37,975 नये मामले
गत पांच दिन से 45 हजार से कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे थे , लेकिन मंगलवार को नये मामलों में गिरावट आयी और यह संख्या 38 हजार से कम रही। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 37,975 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 91.77 लाख हो गया है। इस दौरान 42,314 मरीज स्वस्थ हुए जिससे सक्रिय मामलों में 4819 की कमी आयी और इसकी संख्या 4.38 लाख हो गयी हैं। इसी अवधि में 480 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,218 हो गया है।