नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों के दोरान कोविड-19 के 75,760 नए मामले सामने आए हैं और 1,023 मौतें हुई हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 लाख, 10 हजार, 235 हो गई है, जिसमें 7 लाख, 25 हजार, 991 मामले सक्रिय है। इसके अलावा 25 लाख, 23 हजार, 772 मामले ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, कोरोना से अबतक 60 हजार, 472 मौतें हो चुकी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने की भारत की रणनीति में समय पर और तत्परता से जांच कर संक्रमण का शीघ्र पता लगाये जाने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘जांच करो-संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों का पता करो-उपचार करो’ की केंद्र सरकार की नीति, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों से भारत लगातार अपनी जांच क्षमता बढ़ा रहा है और यह प्रतिदिन 10 लाख जांच तक पहुंच गई है।