लखनऊः कोरोना वायरस महामारी देश भर में बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 66 जिलों में पांव पसार चुका है। हालांकि राज्य के 9 जिले कोरोना से मुक्त है। मरने वाले की संख्या अब तक 63 है।

उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 1821 हैं, अभी तक कुल 3145 संक्रमित मामले मिले हैं, जो 66 जिलों से हैं, इनमें से 9 जनपदों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है। कल 4848 सैंपल टेस्ट किए गए, अभी तक कुल116030 सैंपल प्रदेश में टेस्ट किए गए हैं। कल 373 पूल टेस्टिंग के लिए लगाए गए जिसमें 1779 सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें से 18 पूल पॉजिटिव निकले हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक संक्रमण से 63 लोगों की मौत हई है। प्रसाद ने बताया कि अभी तक प्रदेश के 68 जिलों के 3,145 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य के नौ जिलों में फिलहाल कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में अभी तक कुल एक लाख 16 हजार 30 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने बताया, ‘‘प्रदेश में कल 4,848 लोगों के नमूनों की जांच की गई। इनके अलावा 373 पूल टेस्टिंग के तहत 1,779 नमूनों की जांच की गई है। उनमें से 18 पूल में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’