नई दिल्ली:
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार 12,213 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। इससे पहले कल 8800 से कुछ ज्यादा केस आए थे। वहीं, 11 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे में महामारी से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 24 हजार 803 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव केस में भी 4578 की वृद्धि दर्ज की गई है और अब सक्रिय मरीजों की संख्या 58215 पहुंच गई है। इस बीच 7624 मरीज बीमारी से ठीरक भी हुए हैं।

कई राज्यों में संक्रमण दर बढ़ी है. महाराष्ट्र में, जहां एक ही दिन में मामले 36 फीसदी बढ़कर 4024 हो गए हैं. बीती रात तक बुधवार को भारत में 8641 मामले सामने आए थे, लेकिन कुछ राज्यों से आंकडे़ मिलने का इंतजार किया जा रहा था.इन राज्यों में केरल शामिल है, जहां 1950 मामले सामने आए थे. यहां सात दिनों से मामले बढ़ रहे हैं. इससे पहले देश में मंगलवार को 8828 मामले दर्ज किए गए थे.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं. यहां 12 फरवरी के बाद पहली बार 4000 से अधिक मामले सामने आए हैं. अकेले मुंबई में ही 2293 मामले मिले हैं, जो 143 दिनों में सबसे ज्यादा हैं. राज्य में चार और लोग ओमिक्रॉन के BA.5 सब वेरिएंट से पीड़ित पाए गए हैं, जिसके बाद BA.4 और BA.5 के मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है. दक्षिणी राज्यों की बात करें, तो कर्नाटक में 648 नए मामले मिले हैं, जो 23 फरवरी के बाद सबसे अधिक हैं. तमिलनाडु में संक्रमण दर 43 फीसदी बढ़कर 332 से 476 मामले तक पहुंच गई है.