तौक़ीर सिद्दीकी

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 22 लाख 50 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 2267153 केस दर्ज हो चुके हैं, वहीं 45352 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53 हज़ार से ज़्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई| याद रहे की पिछले तीन दिनों से भारत में रोज़ाना 60 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के मामले दर्ज हो रहे थे|

Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 9181 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 524513 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 293 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18050 हो चुका है।

Tamil Nadu: तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5914 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 302815 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 5041 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में 7665 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 235525 पर पहुंच गया है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2116 हो गया है|

Delhi: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 707 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 146134 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 4121 तक पहुंच गया।

Gujrat: गुजरात में अब तक 72120 संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1056 नए मामले सामने आए। राज्य में 23 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,627 मरीजों की जान जा चुकी है।

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 4113 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 126722 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 2672 लोगों की मौत भी हो चुकी है।