नागपुरः लॉकडाउन से पहले सीना ताने जगह-जगह सुरक्षा के काम में जुटे रहने वाले बाउंसर्स अब निराशा का शिकार हो रहे हैं. भीड़ रहने और वर्जिश के लिए जिम के खुले रहने पर ही उन्हें रोजगार मिला करता था लेकिन फिलहाल इन दोनों विकल्पों पर विराम लगा हुआ है.

बाउंसर्स को अब अपने शरीर के लिए आवश्यक प्रोटीन वाले भोजन में भी भारी समझौते करने पड़ रहे हैं. वहीं जिम में वर्जिश न कर पाने के चलते कई बाउंसर्स की तोंद निकलने लगी है. शहर के एक बड़ी बाउंसर सिक्योरिटी एजेंसी के टीम लीडर जावेद अली ने बताया कि उनकी टीम के बाउंसर्स ने महानायक अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या और गुरु रंधावा जैसी कई हस्तियों को सिक्योरिटी उपलब्ध कराई है.

लॉकडाउन के चलते बार, क्लब, डिस्को, होटल, रेस्टॉरेंट आदि बंद हैं. आम दिनों में यदि कोई सेलिब्रिटी न भी आए तो इन जगहों पर बाउंसरों को काम मिल जाता था. बड़े आयोजन भी बंद हैं. इन सबके बीच अधिकांश बाउंसर सुबह के समय अलग-अलग जिम में ट्रेनर के रूप में काम करते हुए कुछ कमाई कर लेते थे.

नियमित कामकाज के बंद हो जाने से बाउंसर काफी निराश हैं और कुछ की तो तोंद भी निकलने लगी है. निकट भविष्य में उन सारी गतिविधियों के पुन: शुरू होने के कोई आसार भी नहीं हैं, जिनके बूते बाउंसर अपनी रोजी-रोटी कमाते थे. जावेद ने कहा कि उनकी एजेंसी में करीब 250 बाउंसर हैं. उनका फ्रेंड्स कॉलोनी में कार्यालय हुआ करता था जो किराया अदा न कर पाने की वजह से बंद करना पड़ा.