जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्ययन में दावा किया जा रहा है कि वुहान लैब से कोरोना बिलकुल नहीं फैला है बल्कि यह किसी जानवर से ही इंसान तक पहुंचा है। बता दें कि वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए हाल ही में चीन के वुहान शहर का दौरा किया था।

WHO टीम ने किया था चीन का दौरा
कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की जिस टीम ने चीन का दौरा किया था, उसके मुताबिक चमगादड़ से अन्य जानवरों के जरिए कोरोना वायरस के इंसानों में फैलने की आशंका तो है लेकिन इस संक्रमण के प्रयोगशाला से वायरस फैलने की आशंका बहुत ही कम है।

रिपोर्ट में 4 सिद्धांत और एक संभावित निष्कर्ष
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन की उक्त जांच टीम ने वुहान लैब से कोरोना वायरस के लीक होने के पहलू को छोड़कर अन्य सभी पहलुओं पर आगे जांच करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना की उत्पत्ति से संबंधित रिपोर्ट अगले कुछ दिन में जारी हो जाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में 4 सिद्धांत और एक संभावित निष्कर्ष शामिल हैं।

रिपोर्ट में देरी पर उठा सवाल
दरअसल रिपोर्ट जारी करने में लगातार देरी हो रही है जिससे अब अनेक तरह के संशय और सवाल भी उठ रहे हैं। इस बात के भी कयास है कहीं चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन के जांच के नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश में तो नहीं लगा है।