बिजनेस ब्यूरो
दूसरे एशियाई बाजारों की तरह ही भारतीय बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट ने बाजार को डरा दिया है। जिसका असर आज सेसेंक्स-निफ्टी पर देखने को मिला है। सेसेंक्स-निफ्टी करीब आज 3 फीसदी टूटकर बंद हुए है। बाजार में आज 7 महीने की बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार करीब 3 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ।

दक्षिण अफ्रीका में मिले COVID-19 के नए वैरिएंट से कई सेक्टरों में कोहराम मचा है। निफ्टी रियल्टी, मेटल और ऑटो इंडेक्स 3 से 4 परसेंट तक फिसले है जबकि एविएशन, मल्टीप्लेक्स और होटल शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 1,687.94 अंक यानी 2.87 फीसदी टूटकर 57,107.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 509.80 अंक यानी 2.91 फीसदी गिरकर 17,026.50 के स्तर पर बंद हुआ।

JSW Steel, Hindalco Industries, Tata Motors, IndusInd Bank और Adani Ports निफ्टी के टॉप लूजर रहें जबकि Cipla, Dr Reddy’s Labs, Divis Labs, Nestle और TCS निफ्टी के टॉप गेनर रहें।