टीम इंस्टेंटखबर
भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की तादाद 1 लाख के पार हो गई है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस के मामले 28.8 प्रतिशत बढ़ गए हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के बीच पिछले 24 घंटे में 1,17,100 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 302 मरीजों की मौत हुई है।

बता दें कि 1,17,100 मामले सामने आने के बाद से भारत अब कोरोना के कुल 35,226,386 मामले दर्ज हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की तादाद बढ़कर 3,71,363 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 30,836 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कोविड से ठीक होने वालों की संख्या 34,371,845 हो चुकी है। इसके अलावा बीते दिन 302 मौतों के बाद अब तक देश में कोविड से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है।

सक्रिय मामलों की दर कुल मामलों का 1.05% है। रिकवरी रेट 97.57% है। लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दैनिक पॉजिटिविटी रेट 7.74% पर पहुंच गया है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.54% पर है।