लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (covid-19) के 1,155 नये मामले सामने आये हैं जो कि एक नया रिकॉर्ड है । सूचना एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी (avneesh kumar awasthi) ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 785 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,155 नये मामले सामने आये हैं। अब तक कुल 18,761 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 8,161 है।

अवस्थी ने बताया कि शनिवार को एक दिन में कुल 29,117 नमूनों की जांच की गई। इनमें सबसे ज्यादा 3,579 नमूनों की जांच राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में किये गये। इसके अलावा एसजीपीजीआई (SGPGI) लखनऊ में 2,148 नमूने जांचे गये।