नई दिल्ली: भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 18 हज़ार से ज़्यादा माले मिले हैं| महराष्ट्र में आज कोरोना के पांच हज़ार से ज़्यादा कोरोना के नए मरीज़ों की पुष्टि हुई | कल भी कोरोना के 18183 केस मिले थे तो आज उससे भी आगे निकलते हुए संख्या 18,256 हो गयी | covid19india.org के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,09,446 हो गया है जिसमें से 15,689 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, देश में अभी 1,97,784 एक्टिव मामले हैं। जबकि, 2,95,917 लोग स्वस्थ अथवा डिस्चार्ज हो चुके हैं।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,024 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,52,765 हो गए। वहीं 175 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,106 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार साथ ही 2,362 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79,815 हो गई। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 52.25 प्रतिशत है जबकि इससे होने वाली मृत्यु दर 4.65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोविड-19 की अब तक कुल 871,875जांच हुई हैं और फिलहाल 65,844 लोग इलाजरत हैं।

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 3,460 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 77,000 के पार हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 2,492 लोगों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 3,947 मामले सामने आए थे। बुधवार को दिल्ली ने देश में सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों की सूची में मुंबई को पीछे छोड़ दिया था।

गुजरात: गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 30,000 पार कर गया तथा संक्रमण से 18 और मरीजों की मौत हो गयी। सूबे के स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 30,158 हो गयी । इसी अवधि में संक्रमण से 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1772 हो गयी है। विभिन्न अस्पतालों से 532 लोगों को छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 22,038 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। इससे पहले, 21 जून को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 580 नए मामले सामने आए थे।

राजस्थान: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 380 हो गई है। इसके साथ ही 364 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16,660 हो गयी। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 152 हो गयी है जबकि जोधपुर में 38, भरतपुर में 31, कोटा में 22, अजमेर में 15, बीकानेर में 13 और नागौर में 12 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 23 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।