नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान डेढ़ लाख नए मरीज़ मिलने से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना संक्रमण की इस बेलगाम रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि देश लॉकडाउन की चपेट में आ गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार शनिवार को कोरोना वायरस के 152,682 नए पॉजिटिव केस मिले हैं । इस दौरान मौत के आंकडों में भी बड़ा इजाफा हुआ और 24 घंटे में ही करीब 834 लोगों की मौतें भी हो गईं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 13358608 हो गई है।

देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 169270 हो गई है। देश में अभी 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 % है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 90.80 % रह गई है। कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.28 % है।