टीम इंस्टेंटखबर
भारत में COVID-19 मामलों में पिछले एक दिन में जबरदस्त उछाल के साथ 2,47,417 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. बता दें कि बुधवार को देश में कुल 1,94,720 केस दर्ज हुए थे और एक दिन में ही यह आंकड़ा लगभग ढाई लाख के करीब पहुंच गया है. मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले सिर्फ 16 दिन में कोविड के डेली केस लगभग 39 गुणा बढ़ गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में 380 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 76,32,024 वैक्सीन की डोज दी गई है. अब तक कुल 1,54,61,39,465 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

एक नज़र में पिछले 24 घंटा

  • भारत में पिछले 24 घंटों में 2,47,417 नए केस सामने आए हैं.
  • 380 मरीजों की मौत हुई है.
  • डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11% चल रहा है.
  • वीकली पॉजिटविटी रेट 10.80% चल रहा है.
  • एक्टिव केस 3.08% पर चल रहे हैं.
  • कुल एक्टिव केस 11,17,531 हैं.
  • रिकवरी रेट 95.59% पर है.
  • पिछले 24 घंटों में 84,825 लोग रिकवर हुए हैं.
  • अबतक कोविड से कुल 3,47,15,361 मरीज ठीक हुए हैं.
  • अब तक देश में कुल 69.73 करोड़ टेस्टिंग हुई है.