टीम इंस्टेंटखबर
कर्नाटक विधानसभा में रेप को लेकर विवादित बयान देने और उसपर स्पीकर के हंसने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, इस मामले को लेकर विरोधी पार्टियां लगातार कांग्रेस पार्टी को घेर रही हैं और कांग्रेस विधायक के आर रमेश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रही हैं.

इस मामले में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा की प्रतिक्रिया आयी है. प्रियंका गाँधी बयान की घोर निंदा की है.

प्रियंका गाँधी अपने एक ट्वीट में कहा, मैं उनके बयान की तहे दिल से निंदा करती हूं। उन्होंने कहा कि कोई इस तरह के शब्द कैसे बोल सकता है, ये अक्षम्य हैं।

दरअसल कांग्रेस नेता केआर रमेश कुमार उस समय नाराज हो गए जब उन्हें राज्य विधानसभा में बोलने का मौका नहीं दिया गया। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने जब कांग्रेस नेता को किसानों के मुद्दे पर बोलने से रोका और कहा कि इस तरह से सबको समय नहीं दिया जा सकता। इस पर नेता ने एतराज जताया और रेप से जुड़ी टिप्‍पणी कर दी। उन्होंने कहा, ‘एक कहावत है कि जब दुष्‍कर्म अपरिहार्य हो तो लेट जाओ और इसका आनंद लो। आप ठीक इसी स्थिति में हैं।’ हालांकि कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष ने नेता के इस टिप्‍पणी पर कार्रवाई करने की बजाय इस पर वे हंस दिए।

हालाँकि बयान पर बवाल मचने के बाद कांग्रेस विधायक ने माफ़ी मांग ली है जिसे स्पीकर स्वीकार कर लिया है.