राजनीति

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा शुरु

भोपाल:
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज गणेश चतुर्थी के दिन प्रदेश भर में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा शुरू हुई. यात्रा को सात रूटों में बांटा गया है और 7 प्रमुख नेताओं को अलग-अलग यात्राओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आज कांग्रेस की सातों यात्राएं मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ शुरू हो गईं. इन सात यात्राओं का नेतृत्व राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी कर रहे हैं.

कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा श्योपुर, जबेरा, चितरंगी, सिमरिया, हरदा, खरगोन, मंदसौर से शुरू हुई. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने श्योपुर के गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की और जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया. हरदा में जन आक्रोश यात्रा शुरू करने से पहले सुरेश पचौरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

मध्य प्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय कपूर ने रीवा के किला परिसर में भगवान महामृत्युंजय का अभिषेक किया और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सी.पी. मित्तल ने दमोह में भगवान श्री जागेश्वरनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की.

वहीं, प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की. वहीं, पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने चितरंगी स्थित हनुमान जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनाक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश में चारों तरफ अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट का माहौल है. आदिवासी, किसान, दलित, बेटियां, बच्चे, पिछड़े, युवा सभी की जुबान पर एक ही बात है, ‘शिवराज हटाओ, प्रदेश बचाओ’।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा को पूरे प्रदेश में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. जनता में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा है और जनता ने बीजेपी सरकार को हटाने का मन बना लिया है.

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024