टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज एलान किया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी, बुलंदशहर में आज प्रतिज्ञा सम्मेलन में पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.

इस दौरान प्रियंका गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखे हमले किये. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में किसानों को कुचला जा रहा है. प्रियंका गांधी ने कहा, “नेहरू जी ने कहा था, भारत माता की जय के नारे में किसान, मजदूर, महिला, श्रमिक, सैनिक, एक-एक देशवासी की जय है. गांधी, नेहरू, पटेल, अंबेडकर जैसे तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को आजादी का मतलब मालूम था. उन्हें आजादी की कीमत पता थी. जिन्होंने आजादी के लिए खून पसीना नहीं बहाया उन्हें आजादी का मतलब समझ नहीं आता. इसीलिए बीजेपी नेतृत्व आजादी का आदर नहीं करता.”

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस केवल विकास नहीं लाई, भाईचारा भी बढ़ाया है. एक बार फिर करो या मरो का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि आम लोगों का दर्द है कि हमें मंहगाई से मारा जा रहा है. इंसान की पहचान नहीं, केवल वोटबैंक की पहचान है. 70 साल लगे पेट्रोल को 70 रुपये तक आने में, लेकिन भाजपा सरकार ने 7 सालों में पेट्रोल 100 के पार पहुंचा दिया .