• सत्ता में आते ही नए कृषि कानून को खत्म करेगी कांग्रेस
  • पंजाब में ट्रैक्टर रैली में किसानों को किया सम्बोधित

नई दिल्ली: नए कृषि संबंधी कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में किसान और विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी कृषि कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में पंजाब पहुंचे। ट्रैक्टर रैली में पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुए राहुल ने वादा किया कि सत्ता में आते ही इस कानून को खत्म कर दिया जाएगा। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो न्यूनत समर्थन मूल्य (एमएसपी), कृषि मंडी की व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं।

नए क़ानूनों की क्या थी ज़रुरत
आगे राहुल ने कहा, इस कोरोना महामारी के समय में इन 3 कृषि कानूनों को लागू करने की क्या जरूरत थी? कानून लागू करने थे तो लोकसभा, राज्यसभा में बातचीत करते। पीएम कहते हैं कि किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं, अगर किसानों के लिए कानून बनाए गए तो लोकसभा, राज्यसभा में खुलकर बात क्यों नहीं की। किसान क्यों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

मोदी नहीं, अम्बानी-अडानी सरकार है
राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जमीन और आपका पैसा हिंदुस्तान के 2-3 सबसे अरबपति चाहते हैं। पुराने जमाने में कठपुतली का खेल होता था। पीछे से कोई उसे चलाता था. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ये मोदी सरकार नहीं ये अंबानी और अडाणी की सरकार, अंबानी और अडाणी मोदी जी को चलाते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं और एक इंड भी पीछे नहीं हटेंगे।