• बोले, समाज के सभी तबके से संवाद स्थापित कर तैयार होगा जन घोषणा पत्र
  • महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच। नगर क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस मे आयोजित कांगे्रस की प्रेस वार्ता में घोषणा पत्र समिति के सदस्य पी0एल0 पुनिया ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के सर्वमान्य नेता है और उनके ही नेतृत्व में ही देश व प्रदेश मे होने वाले सभी आगामी चुनाव लड़े जायेंगे।

प्रेसवार्ता मे उन्होने कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर जनपद बहराइच से कांग्रेस के घोषणा पत्र बनाने की योजना को मूर्तरूप देने हेतु जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किया गया। जिससे जन भावनाओ को सीधे तौर पर कांग्र्रेस के घोषणा पत्र में शामिल कर प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर जन आकांक्षाओ को पूरा किया जा सके। उन्होने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद और उनकी टीम के सदस्यो ने जिले के व्यापारी वर्ग, पटरी दुकानदार, मजदूर संघ, किसान संघ, शिक्षक संघ, अधिवक्ता संघ आदि सामाजिक संगठनो व वर्गो से जुड़े लोगो से संवाद स्थापित किया और उनकी राय हासिल की।

प्रेसवार्ता मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद व कपिल सिब्बल के भाजपा मोह के सवाल पर उन्होने कहा कि दोनो वरिष्ठ नेता कट्टर कांग्रेसी है और उनकी बातो को अन्यथा नही लिया जाना चाहिए। श्री पुनिया ने कहा कि जन घोषणा पत्र में पत्रकारो की समस्याओं को भी रखा जायेगा। आगामी विधानसभा चुनाव से काफी पहले कांग्रेस अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी और यदि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो उसी के अनुरूप काम किया जायेगा। पत्रकारो से संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, उपाध्यक्ष शेख जकरिया शेखू, गोपीनाथ, अमरनाथ शुक्ल, बाल मुकुन्द शुक्ल ‘शेरा’, अनिल त्रिपाठी आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

युद्ध स्तर पर तैयारियो मे जुटी कांग्रेस
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को जन-जन से जोड़ने एवं जन घोषणा पत्र में आमजन की मूल समस्याओ को आधार देने के लिये युद्ध स्तर पर तैयारियो मे जुटी कांग्रेस के केन्द्रीय व प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओ ने दो दिवसीय जनपदीय प्रवास व जन संवाद के दौरान समाज के विभिन्न वर्गो से सम्पर्क साधकर जन आकांक्षाओ को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने का उपक्रम किया। जनपद के विभिन्न क्ष़्ोत्रो में जन संवाद के दौरान पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत समेत कांग्रेस के प्रदेश व जिला पदाधिकारियो ने समाज के विभिन्न वर्गो व निचले तबके के लोगो के संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओ को सुना और जन घोषणा पत्र मे शामिल करने की बात कही।

शिक्षामित्रो ने कांग्रेसी दिग्गजो को सुनाई व्यथा

पी0एल0पुलिया ने दिलाया सरकार बनने पर न्याय का भरोसा

बहराइच। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र व जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षामित्रो का एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया से मिला और शिक्षामित्रों की समस्याओ से अवगत कराया। प्रांतीय प्रवक्ता ने बताया कि बसपा सरकार ने शिक्षामित्रों को दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण कराया और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षा मित्रों का समायोजन कर दिया। लेकिन 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में तीन महीने में शिक्षामित्रों का वादा पूरा करने वाली भाजपा सरकार ने शिक्षामित्रो से छल किया और सरकार बनने के चार वर्ष बाद भी शिक्षामित्रो अपने हक से वंचित है। श्री पुनिया ने शिक्षामित्रो के प्रतिनिधि मण्डल को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शिक्षामित्रों केे मांगो को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र मे शामिल करेगी और सरकार बनने पर उनके साथ न्याय करेगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला प्रवक्ता अनवारूल रहमान खान, राजेश सिंह, राजेन्दर गुप्ता, विनोद तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, सतीश यादव, वसीम खान मौजूद रहे।