बैरीकेडिंग लगाकर रोके जाने पर कांग्रेसियो ने की जमकर नारेबाजी, पुलिस से हुई नोकझोक


रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: जेईई व एनईईटी परीक्षा को रद्द कराये जाने की मांग को लेकर आन्दोलित कांग्रेसियो व पुलिस बल के बीच कांग्रेस भवन सभागार के बाहर काफी देर तक नोकझोक होती रही। कांग्रेसियो के उग्र तेवर के चलते पुलिस ने कांग्रेस भवन के बाहर बैरीकेडिंग कर कांग्रेसियो को कांग्रेस भवन तक सीमित कर दिया। कांग्रेसियो व पुलिस के बीच झड़प की सूचना पाकर पहुंचे तहसीलदार को कांग्रेसियो ने ज्ञापन सौपकर छात्रहित मे जेईई व एनईईटी परीक्षा को रद्द कराये जाने की मांग की।

देश व प्रदेश के कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत युवाओ के जीवन रक्षा व भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा जेईई व एनईईटी परीक्षा को रद्द कराये जाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में जिला अध्यक्ष इं0 जय प्रकाश मिश्र ‘‘जे0पी0’’ के नेतृत्व में काफी संख्या मे कांग्रेसीजन धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन हस्तगत हेतु कांग्रेस भवन परिसर पहुंचे। वही दूसरी ओर कांग्रसियो द्वारा धरना-प्रदर्शन किये जाने की भनक लगते ही भारी संख्या मे पुलिस बल कांग्रेस भवन पहुंची और कांग्रेसियो को रोकने का प्रयास किया।

कांग्रेस भवन सभागार मे पुलिस के पहुंचते ही कांग्रेसीजन आन्दोलित हो गये और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेसियो के उग्र तेवर व प्रशासन विरोधी नारेबाजी के बाद पुलिस ने कांग्रेस भवन के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर कांग्रेसियो को रोकने का प्रयास किया। पुलिस व कांग्र्रेसियो के बीच भारी विरोध की सूचना मिलते ही तहसीलदार सदर मौके पर पहुंचे और कोविड-19 के चलते प्रदर्शन को रोकने की बात कही। जिसके बाद कांग्रेसियो ने तहसीलदार सदर को ज्ञापन सौपा।

हस्तगत ज्ञापन मे जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच करीब 24 लाख विद्यार्थियो की जेईई व एनईईटी परीक्षा आफलाइन कराया जाना मूर्खतापूर्ण है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर परीक्षार्थियो के लिये यातायात से लेकर उनके रूकने व भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से नही हो सकती। ऐसे मे उक्त दोनो परीक्षाओ को निरस्त कर देना चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान शहर अध्यक्ष शेख जकरिया ‘‘शेखू’’, पं0 विजय कुमार शर्मा, आदर्श कुमार अग्रवाल, विनय सिंह, मनु देवी, सरिता जौहरी, कमला सोनी, जय कृष्ण मौर्य, मुनऊ मिश्र, मुकुंद जी शुक्ल ‘‘शेरा’’, आशुतोष मिश्रा, हाजी महफूज, अनिल सिंह, दीना नाथ पांडेय, लाल बहादुर तिवारी, हसन इश्तियाक, तारिक बेग, रवि श्रीवास्तव, मुस्तकीम सलमानी, राघवेंद्र द्विवेदी, महिपाल सिंह, अमर नाथ शुक्ल, हमजा शफीक, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव समेत काफी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद रहे।