लखनऊ ब्यूरो
कांग्रेस द्वारा बुकलेट जारी बसपा प्रमुख मायावती पर टिकट बेचने के आरोप पर पलटवार करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि बेहतर होता कि कांग्रेस दूसरों के गिरेबान में झांकने के बजाय अपने गिरेबान में झांकती. टिकट बेचने के आरोप पर बसपा प्रमुख ने कहा कि टिकट बेचा नहीं जाता, यह पैसा गरीब उम्‍मीदवारों की मदद के लिए एकत्र किया जाता है.

बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने कहा, ‘हमारी पार्टी को मजबूरी में पार्टी के ऐसे उम्‍मीदवारों से चुनाव लड़ने के लिए उनसे एडवांस में ही पैसा भी जमा कराना पड़ता है. फिर उसी पैसे को उनके चुनाव पर ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा खर्च कर दिया जाता है. ‘

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी, विधानसभा चुनाव से पहले अपने कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग कर रही है, यह किताब उसी का हिस्‍सा है. इस किताब का नाम है-किसने बिगाड़ा उत्‍तर प्रदेश? पुस्‍तक के कवर पेज पर सीएम योगी, बीएसपी अध्‍यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की तस्‍वीरें हैं जो इसके लिए एक-दूसरे की तरफ इशारा कर रहे हैं.

मायावती को नाराज करने वाली एक तस्‍वीर भी है जिसमें वे हाथी पर बैठीं बीजेपी का झंडा लहरा रही हैं. यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू कहते हैं, ‘मैं समझता हूं कि बहनजी एक सम्‍मानित नेता हैं लेकिन जो यूपी की हालत है, उसकी जिम्‍मेदार यही सरकारें है. गैर कांग्रेस सरकारों ने यूपी का बेड़ा गर्क किया है. चीनी मिले जो यूपी में बड़े पैमानें पर थी उनको किसने बेचा? ‘