दिल्ली:
लंबे समय से टलते जा रहे कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों का आज एलान हो गया है. CWC की अहम् बैठक में आज फैसला लिया गया है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर होगा. 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी. पार्टी ने ये फैसला वर्किंग कमेटी की मीटिंग में लिया है. चुनावी शेड्यूल के मुताबिक, 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 24 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. 30 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है. 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा.

अध्यक्ष के चुनाव के लिए 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक कैंपेन किए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर राहुल गांधी पर दबाव बनाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने गैर गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने पर सहमति दी है. दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि प्रियंका गांधी भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकती हैं.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अध्यक्षता सोनिया गांधी द्वारा की गई, जहां पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल रहे. सोनिया गांधी मेडिकल चेकअप के लिए विदेश में हैं. पार्टी का नया अध्यक्ष 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच चुना जाना था. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी वर्चुअली मीटिंग में शामिल हुए थे. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल समेत अन्य नेता पार्टी मुख्यालय से मीटिंग में जुड़े थे.

वर्किंग कमेटी की बेठक से एक दिन पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि पार्टी राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनने के लिए दबाव बनाएगी. उन्होंने कहा था कि पार्टी का अध्यक्ष उन्हीं को बनना चाहिए जो कन्याकुमारी से कश्मीर और पश्चिम बंगाल से गुजरात तक में चर्चित हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के अलावा पार्टी में कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त हो.