लखनऊ ब्यूरो
छत्तीसगढ़ व पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्रियों ने अपने मंत्री भेजकर लखीमपुर के शहीद किसानों व पत्रकार के पीड़ित परिवार से किया गया अपना वादा निभाते हुए आज लखनऊ में 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि पांचों परिवार के हाथों सौंपी।

पंजाब सरकार के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा व छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने शहीद पत्रकार रमन कश्यप की पत्नी आराधना कश्यप, माता संतोष कुमारी व पिता रामदुलारे, शहीद किसान सरदार नक्षत्र सिंह की पत्नी जसवंत कौर, लवप्रीत सिंह के पिता सरदार सतनाम सिंह, दलजीत सिंह की पत्नी परमजीत कौर व गुरविंदर सिंह के पिता सरदार सुखविंदर सिंह को 50-50 लाख रूपए का चेक सौंपा।

अश्रुपूरित नेत्रों के साथ आश्रितों ने सहयोग राशि प्राप्त करने के बाद कहा कि हम कांग्रेस व प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के आभारी है, उन्होंने हमारा दुख साझा किया। हमें न्याय चाहिये, न्याय की आशा के साथ हम आयें हैं।

पंजाब सरकार के कृषि मंत्री सरदार रणदीप सिंह नाभा ने कहा कि शहीद किसानों के परिवारों को न्याय मिले, इसके लिये यथासम्भव प्रयास करेंगें। मानव जीवन को वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन उनके आश्रितों के प्रति हमारे दायित्व थे, हमनें आपसे वादा किया था, उसे निभाने आयें हैं। उन्होंने कहा कि हर जरूरत पर कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है, भाजपा ने किसानों के साथ अन्याय किया, तीनों कृषि कानून किसान विरोधी है, कृषि कानूनों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की कीमत भाजपा सरकार की क्रूरता के कारण उन्हें अदा करनी पड़ी।

श्री नाभा ने कहा कि लखीमपुर के पीड़ित परिवारों के प्रति कांग्रेस संवेदनशील है। किसानों का दुख हमारा दुख है। आपके दर्द व पीड़ा को समझतें हैं, इसलिये आपके संघर्ष में कांग्रेस नेतृत्व आपके साथ है। पंजाब सरकार आपके साथ है।

छतीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वादे के अनुसार लखीमपुर के पत्रकार व किसानों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि देने आयें हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार किसानों को अपने कारपोरेट मित्रों की हित में बर्बाद करने पर तुली है। कांग्रेस अपना वादा पूरा करना, वचन निभाना जानती है, हम अपना वचन निभाने व आपके दर्द को साझा करने आये है।

उंन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपके साथ खड़ी है, देश के किसानों के साथ खड़ी है, राज्य की योगी सरकार एक तानाशाह के रूप में हत्यारों व उनकों प्रेरित करने वालों को बचाने में लगी है।

कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पंजाब व छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये गए वादे को निभाने पर ट्वीट कर कहा कि आज छत्तीसगढ़ एवं पंजाब की सरकारों ने लखीमपुर के शहीद किसानों एवं पत्रकार रमन कश्यप को आर्थिक मदद का वादा पूरा किया। कांग्रेस पार्टी किसानों के लिए न्याय की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेगी। ये हमारी प्रतिज्ञा भी है और प्रतिबद्धता भी।

सहायता राशि सौंपे जाने के समय विधान मण्डल दल नेता आराधना मिश्रा मोना, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रवक्ता अशोक ,जिलाध्यक्ष लखमीपुर प्रहलाद पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।