उत्तर प्रदेश

बहराइच: छावनी मे तब्दील हुआ कांग्रेस भवन, एक घंटे तक हुई पुलिस से नोक-झोक

हंगामे व नारेबाजी के बीच कांग्रेस भवन पहुंचे एसडीएम को सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट: रमेशचंद्र गुप्ता

रमेशचंद्र गुप्ता


बहराइच: कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओ को कांग्रेस भवन के चारो ओर पुलिस घेराबन्दी कर रोके रखे जाने के बाद कांग्रेसियो व पुलिस बल में काफी देर तक गुत्थम-गुत्था होती रही। प्रशासन द्वारा सुबह से ही कांग्रेस भवन के बाहर बैरीकेडिंग व काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। कांग्रेसियो के विरोध प्रदर्शन व हंगामे के बाद कांग्रेस भवन पहुंचे एसडीएम को कांग्रेस पदाधिकारियो ने ज्ञापन सौपा।

देश मेे लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतो में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार की सुबह 11 कांग्रेस पदाधिकारी कांग्रेस भवन पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ मुद्दो को लेकर चर्चा करने लगे। इस बीच कांग्रेसियो द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकालकर ज्ञापन सौपे जाने की भनक लगते ही प्रशासन के निर्देश पर कांग्रेस भवन को पुलिस पहरेदारी में बैठा दिया गया। कई थानो की भारी पुलिस फोर्स व बैरीकेटिंग लगाकर कांग्रेसियो को कांग्रेस भवन तक सीमित कर दिया गया।

बैठक के उपरान्त बाहर निकले कांग्रेस पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस भवन के बाहर पुलिस फोर्स व बैरीकेडिंग लगाकर उन्हें रोके जाने पर पुरजोर विरोध किया और जिला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन, हंगामे व नारेबाजी के बीच कांग्रेस पदाधिकारियोें व पुलिस बल के बीच नोक-झोक होती रही। कांग्रेसियो के विरोध प्रदर्शन व कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकाल कर ज्ञापन हस्तगत कराने की जबरिया मांग के बाद कई आला अफसर भी मौके पर पहुंच गये।

सीओ सिटी समेत कई थानाध्यक्षो द्वारा कोरोना संक्रमण व धारा-144 लागू होने के चलते किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने से मना करते हुए विरोध प्रदर्शन समाप्त कराने का प्रयास भी किया। लेकिन कांग्रेसियों के शांत न होने के बाद आखिरकार एसडीएम कांग्रेस भवन पहुंचे और कांग्रेसियो से ज्ञापन लेकर उच्च अधिकारियो तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में कांग्रेसियो ने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमते कम होने के बावजूद भी भारत में पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य लगातार बढ़ रहे है जिसे तत्काल वापस लेकर आमजन को राहत प्रदान की जाये।

मांगपत्र के माध्यम से कांग्रेसियो ने बालिका सुधार गृह कानपुर मे बालिकाओ के साथ हुए कुकर्म की घोर निन्दा करते हुए प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ‘ज्ञानू’, आदर्श अग्रवाल, इं0 जयप्रकाश मिश्र, दीपक पाठक, शेख जकरिया ‘शेखू‘, अनिल कुमार सिंह, भगौती कैराती, रवि श्रीवास्तव, विनय सिंह, डा0 विवेक वर्मा, भगत राम मिश्र समेत कांग्रेस के अन्य संगठनो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share
Tags: bahraich

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024