दिल्ली:
कांग्रेस ने खराब VVPAT मशीनों को लेकर चुनाव आयोग से 8 सवाल पूछे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि 37 फीसदी वीवीपैट मशीनें खराब पाई गईं। इन मशीनों का इस्तेमाल 2019 के लोकसभा चुनाव और अन्य चुनावों के दौरान भी किया गया था। ऐसे में सवाल सरकार समेत अन्य जिम्मेदार संस्थाओं पर उठता है। पार्टी ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता में जनता के विश्वास और विश्वास को बहाल करने के लिए चुनाव आयोग को वीवीपैट पर उठाए गए गंभीर सवालों का जवाब पूरी पारदर्शिता के साथ देना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो यह जनता के मन में चुनाव प्रणाली को लेकर भी संदेह पैदा करेगा, जो एक लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए अच्छा नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कांग्रेस ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की गई मशीनों के एक तिहाई (37%) से ज्यादा मशीनें खराब पाई गई हैं. इससे 2019 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के वोट प्रभावित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि एक ही सीरीज के सीरियल नंबर वाली हजारों मशीनों के खराब पाए जाने पर भी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं किया गया। उन्होंने पूछा कि सरकार बताए कि वह क्या छुपाना चाहती है?

चुनाव आयोग का पत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि 6.5 लाख वीवीपैट मशीनें खराब पाई गई हैं और उन्हें मरम्मत के लिए निर्माताओं के पास भेजा गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वीवीपीएटी मशीनें नवीनतम “एम3” प्रकार की हैं जिन्हें पहली बार 2018 में चुनाव आयोग द्वारा पेश किया गया था और बाद के चुनावों में उपयोग किया गया था। 2021 में चुनाव आयोग ने माना कि कुछ मशीनें खराब हुई हैं। क्या वे बाद के चुनावों में इस्तेमाल किए गए थे?

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इन मशीनों को वापस बुलाने के कारणों के बारे में राजनीतिक दलों को विस्तार से जानकारी नहीं दी गई। अपने बयान में पवन खेड़ा ने कहा, हमारे जमीनी कार्यकर्ता हमें बताते हैं कि उन्हें सूचित किया गया था कि चुनाव अधिकारियों द्वारा सामान्य प्रक्रिया के तहत इस तरह की गतिविधि की जा रही है. लेकिन चुनाव आयोग द्वारा सूचित किए जाने के बजाय हमें मीडिया में खबरें आने के बाद यह एहसास हुआ कि यह मुद्दा कितना बड़ा है।